इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 2 में क्या है

भाग 2 में क्या है

यहोवा उस ज़माने के लोगों का नाश करने के लिए जलप्रलय क्यों लाया? इंसानों के बनने के कुछ ही समय बाद अच्छाई और बुराई के बीच जंग छिड़ गयी। कुछ लोगों ने जानबूझकर बुरे काम किए, जैसे आदम, हव्वा और उनके बेटे कैन ने। मगर कुछ लोगों ने अच्छे काम किए, जैसे हाबिल और नूह ने। बहुत-से लोग इतने बुरे हो गए कि यहोवा ने उन सबका नाश कर दिया। इस भाग में हम सीखेंगे कि यहोवा देखता है कि हम अच्छे काम करने का फैसला करते हैं या बुरे काम करने का और वह कभी बुराई को अच्छाई पर जीत हासिल करने नहीं देगा।

इस भाग में

पाठ 3

आदम और हव्वा ने परमेश्‍वर की बात नहीं मानी

अदन के बाग का एक पेड़ क्यों खास था? हव्वा ने उसका फल क्यों खाया?

पाठ 4

गुस्सा करने से बुरा हुआ

परमेश्‍वर ने हाबिल की भेंट स्वीकार की, मगर कैन की नहीं। यह देखकर कैन को बहुत गुस्सा आया और उसने एक बहुत बुरा काम किया।

पाठ 5

नूह का जहाज़

बुरे स्वर्गदूतों ने औरतों से शादी की और उनके बेटे बड़े होकर गुंडे बने। हर कहीं हिंसा होने लगी। मगर नूह सबसे अलग था। वह परमेश्‍वर से प्यार करता और उसकी बात मानता था।

पाठ 6

जलप्रलय से आठ लोग बचे

40 दिन और 40 रात लगातार बारिश होने की वजह से जलप्रलय आया। नूह और उसका परिवार एक साल से भी ज़्यादा समय तक जहाज़ में रहा। फिर वे जहाज़ से बाहर आए।