इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

किर्गिस्तान

पिछले साल की खास घटनाएँ

शाखा दफ्तरों का समर्पण

शाखा दफ्तरों का समर्पण

किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक में शाखा दफ्तर की पुरानी इमारतों को और भी अच्छा बनाया गया, साथ ही कुछ नयी इमारतें भी बनायी गयीं। इन्हें बनाने में वहाँ के भाई-बहनों और दूसरे देशों से आए निर्माण स्वयंसेवकों ने डेढ़ साल तक लगातार बहुत मेहनत की। इस काम के पूरा होने के बस एक महीने बाद 24 अक्टूबर, 2015 को शाखा दफ्तर का समर्पण कार्यक्रम हुआ। वीडियो के ज़रिए 3,000 से ज़्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया जो 18 राज-घरों और 5 दूसरी जगहों पर इकट्ठा थे। शासी निकाय के सदस्य भाई स्टीवन लैट ने समर्पण भाषण दिया जिसका शीर्षक था, “पूरे दिल से यहोवा की सेवा कीजिए।” अगले दिन देश के ज़्यादातर प्रचारकों के लिए एक और कार्यक्रम प्रसारित किया गया जिससे उनका विश्वास मज़बूत हुआ।

किर्गिस्तान शाखा दफ्तर

शनिवार, 14 मई, 2016 को आर्मीनिया के शाखा दफ्तर का समर्पण किया गया। इस कार्यक्रम के लिए 6,435 लोग हाज़िर हुए। यह शाखा दफ्तर 18 मंज़िलोंवाली एक सुंदर इमारत की 6 मंज़िलों में बनाया गया है। साथ ही, एक सम्मेलन भवन और राज प्रचारकों के लिए स्कूल की इमारतों का भी समर्पण किया गया। इस कार्यक्रम में दिए गए भाषणों में बताया गया कि आर्मीनिया में यहोवा के सेवकों की कैसे एक छोटी-सी शुरूआत हुई थी। जो लोग आर्मीनिया से अमरीका जा बसे थे उनमें से कुछ लोगों ने 20वीं सदी की शुरूआत में सच्चाई सुनी थी। फिर करीब 1975 में आर्मीनिया में प्रचार काम शुरू हो गया। उस वक्‍त आर्मीनिया सोवियत संघ का हिस्सा था। हाल ही में यहोवा के साक्षियों को कानूनी तौर पर रजिस्टर किया गया और एक शाखा दफ्तर बनाया गया। समर्पण कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसी कामयाबी मिलेगी। जब शासी निकाय के सदस्य भाई डेविड स्प्लेन ने हाज़िर लोगों से पूछा कि क्या वे उन सुंदर इमारतों को यहोवा को समर्पित करना चाहेंगे तो सबने एक-साथ ज़ोर से ‘हाँ’ कहा। वह एक रोमांचक घड़ी थी!

आर्मीनिया

ऊपर: आर्मीनिया के शाखा दफ्तर का समर्पण कार्यक्रम

बीच: शनिवार-रविवार को खास कार्यक्रम में हाज़िर भाई-बहन

नीचे: शाम को आर्मीनिया का पारंपरिक नाच दिखाया गया