इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

आप एक बेहतर ज़िंदगी कैसे जी सकते हैं?

आप एक बेहतर ज़िंदगी कैसे जी सकते हैं?

आज हम वैसी ज़िंदगी नहीं जी रहे हैं जैसा परमेश्‍वर ने चाहा था। अगर आदम और हव्वा पाप नहीं करते, तो आज दुनिया में ऐसे लोग होते जो परमेश्‍वर की बात मानते, उसकी बतायी राह पर चलकर फायदा पाते और उसके जैसा प्यार और दूसरे अच्छे गुण ज़ाहिर करते। वे मिलकर खुशी-खुशी काम करते और अपने बच्चों की परवरिश करते, नयी-नयी चीज़ों की खोज करते और पूरी धरती को एक खूबसूरत बगीचा बनाते।

परमेश्‍वर वादा करता है कि वह धरती को बिलकुल वैसा बना देगा जैसा उसने शुरू में चाहा था

  • “धरती के कोने-कोने से वह युद्धों को मिटा देता है।”भजन 46:9.

  • ‘तय किया गया वक्‍त आ पहुँचा है जब पृथ्वी को तबाह करनेवालों को खत्म कर दिया जाएगा।’प्रकाशितवाक्य 11:18.

  • “देश का कोई निवासी न कहेगा, ‘मैं बीमार हूँ।’”यशायाह 33:24.

  • “मेरे चुने हुए अपनी मेहनत के फल का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।”यशायाह 65:22.

ये बातें कब पूरी होंगी? परमेश्‍वर ने स्वर्ग में एक राज स्थापित किया है और अपने बेटे यीशु को उसका राजा चुना है जो स्वर्ग से धरती पर राज करेगा। इसे बाइबल में परमेश्‍वर का राज कहा गया है। (दानियेल 2:44) बाइबल यीशु के बारे में बताती है, ‘परमेश्‍वर उसे राजगद्दी देगा और वह राजा बनकर राज करेगा।’—लूका 1:32, 33.

धरती पर रहते वक्‍त यीशु ने कई चमत्कार किए और दिखाया कि जब वह राजा बनेगा, तो इंसानों की ज़िंदगी पहले से कहीं बेहतर होगी।

यीशु ने दिखाया कि वह उन लोगों के लिए क्या-क्या करेगा जो परमेश्‍वर की आज्ञा मानते हैं

  • उसने हर तरह की बीमारी दूर की और दिखाया कि वह भविष्य में सारी बीमारियाँ दूर कर देगा।मत्ती 9:35.

  • उसने आँधी को शांत किया और दिखाया कि वह कुदरती शक्‍तियों को काबू में करके लोगों की हिफाज़त करेगा।मरकुस 4:36-39.

  • उसने हज़ारों को खाना खिलाया और दिखाया कि वे लोगों की सभी ज़रूरतें पूरी करेगा।मरकुस 6:41-44.

  • उसने शादी की एक दावत में पानी को दाख-मदिरा में बदला और दिखाया कि उसके राज में लोग ज़िंदगी का पूरा मज़ा ले पाएँगे।यूहन्‍ना 2:7-11.

परमेश्‍वर ऐसी बेहतरीन ज़िंदगी उन सभी लोगों को देना चाहता है, जो उससे प्यार करते हैं। आप ऐसी ज़िंदगी कैसे पा सकते हैं? परमेश्‍वर के बताए ‘रास्ते’ पर चलकर। बाइबल बताती है कि यह ‘रास्ता जीवन की तरफ ले जाता है और उसे पानेवाले थोड़े हैं।’—मत्ती 7:14.

एक बेहतर ज़िंदगी की तरफ ले जानेवाला रास्ता

जीवन की तरफ ले जानेवाला रास्ता क्या है? परमेश्‍वर कहता है, “मैं ही तेरा परमेश्‍वर यहोवा हूँ, जो तुझे तेरे भले के लिए सिखाता हूँ और जिस राह पर तुझे चलना चाहिए उसी पर ले चलता हूँ।” (यशायाह 48:17) अगर आप इस सलाह पर चलेंगे, तो आपकी ज़िंदगी बेहतर हो सकती है।

यीशु ने कहा था, “मैं ही वह राह, सच्चाई और जीवन हूँ।” (यूहन्‍ना 14:6) यीशु की सिखायी बातों को मानने से और उसकी मिसाल पर चलने से आप परमेश्‍वर के करीब आ सकते हैं और एक अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं।

आप यह रास्ता कैसे ढूँढ़ सकते हैं? आज दुनिया में अलग-अलग धर्म हैं। लेकिन यीशु ने कहा, “जो मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहते हैं, उनमें से हर कोई स्वर्ग के राज में दाखिल नहीं होगा, मगर सिर्फ वही दाखिल होगा जो स्वर्ग में रहनेवाले मेरे पिता की मरज़ी पूरी करता है।” (मत्ती 7:21) उसने यह भी कहा, “उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे।” (मत्ती 7:16) बाइबल की मदद से आप जान पाएँगे कि परमेश्‍वर की उपासना करने का सही तरीका क्या है।—यूहन्‍ना 17:17.

इस राह पर चलने के लिए आप क्या कर सकते हैं? आपको उस शख्स के बारे में जानना होगा जिसने आपको ज़िंदगी दी है। वह कौन है? उसका नाम क्या है? उसमें कौन-से गुण हैं? वह हमारे लिए क्या-क्या करता है? वह हमसे क्या चाहता है? *

परमेश्‍वर इंसानों से सिर्फ यह नहीं चाहता कि वे काम करें, खाएँ-पीएँ, बच्चे पैदा करें और मौज करें। हम अपने सृष्टिकर्ता को जान सकते हैं और उसके दोस्त बन सकते हैं। उसकी मरज़ी पूरी करके हम दिखा सकते हैं कि हम उससे प्यार करते हैं। यीशु ने कहा था, ‘हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए ज़रूरी है कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर को जानें।’—यूहन्‍ना 17:3.

बाइबल के ज़रिए परमेश्‍वर आपको सिखाता है ताकि आपका भला हो।—यशायाह 48:17

जीवन की राह पर चलने के लिए कदम उठाइए

जैसे-जैसे आप सच्चे परमेश्‍वर के बारे में सीखेंगे, आप जानेंगे कि आपको अपनी ज़िंदगी में कुछ बदलाव करने होंगे। ऐसा करना आसान नहीं होगा। लेकिन आप महसूस करेंगे कि जीवन की राह पर चलने से आपकी ज़िंदगी बेहतर होती जाएगी। परमेश्‍वर के बारे में जानने के लिए यहोवा के साक्षी आपकी मदद कर सकते हैं। वे आपके बताए समय और जगह पर आपसे मिल सकते हैं और आपको मुफ्त में बाइबल सिखा सकते हैं। आप चाहें तो हमारी वेबसाइट www.ps8318.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं।