इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आपने कभी सोचा है?

क्या आपने कभी सोचा है?

इस दुनिया की समस्याओं का हल कौन करेगा?

कुछ लोगों का मानना है कि सरकार हमारी समस्याएँ हल कर सकती है, तो कुछ लोगों का कहना है कि अगर सब मिलकर कुछ करें, तभी धरती पर शांति और खुशहाली आ सकती है। आप क्या मानते हैं?

पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

‘स्वर्ग का परमेश्वर, एक ऐसा राज्य उदय करेगा जो अनन्तकाल तक न टूटेगा। वह उन सब राज्यों [इंसानी सरकारों] को चूर चूर करेगा।’ (दानिय्येल 2:44) जब परमेश्वर राज करेगा, तब दुनिया की समस्याएँ हल होंगी।

शास्त्र में और क्या बताया गया है?

  • परमेश्वर स्वर्ग से राज करेगा।—मत्ती 10:7; लूका 10:9.

  • जब परमेश्वर शासन करेगा, तब उसकी मरज़ी धरती पर भी पूरी होगी, जैसे स्वर्ग में होती है।—मत्ती 6:10.

परमेश्वर इस धरती पर शासन करना कब शुरू करेगा?

आपको क्या लगता है?

  • कोई नहीं जानता

  • जल्द ही

  • कभी नहीं

पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

“राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों पर गवाही हो; और इसके बाद अंत आ जाएगा।” (मत्ती 24:14) जब पूरी दुनिया में यह ऐलान हो जाएगा कि परमेश्वर इस धरती पर शासन करनेवाला है, तब परमेश्वर इस दुनिया से बुराई मिटा देगा।

शास्त्र में और क्या बताया गया है?

  • किसी को भी नहीं पता कि परमेश्वर का शासन ठीक कब शुरू होगा।—मत्ती 24:36.

  • पवित्र शास्त्र से पता चलता है कि बहुत जल्द परमेश्वर शासन करना शुरू करेगा।—मत्ती 24:3, 7, 12. (wp16-E No. 5)