इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं?

इथियोपिया का खोजा उस वक्‍त कैसी गाड़ी से सफर कर रहा था, जब फिलिप्पुस आकर उससे मिला?

नयी दुनिया अनुवाद  बाइबल में जिस शब्द का अनुवाद “रथ” किया गया है, उसका मतलब कई तरह के रथ या गाड़ियाँ हो सकती हैं। (प्रेषि. 8:28, 29, 38) लेकिन ऐसा मालूम होता है कि इथियोपिया का खोजा जिस गाड़ी पर सवार था, वह युद्ध या दौड़ में इस्तेमाल होनेवाला कोई छोटा रथ नहीं था, बल्कि एक बड़ी गाड़ी थी। हम ऐसा क्यों कह सकते हैं? आइए इसकी कुछ वजह जानें।

इथियोपिया का वह आदमी एक बड़ा अधिकारी था, जिसने एक लंबा सफर तय किया था। वह “इथियोपिया की रानी कन्दाके के दरबार में ऊँचे पद पर था और उसके सारे खज़ाने का अधिकारी था।” (प्रेषि. 8:27) पुराने ज़माने का इथियोपिया इतना बड़ा था कि उसमें आज के ज़माने का सूडान देश और मिस्र का सबसे दक्षिणी हिस्सा भी आता था। शायद इथियोपिया के उस अधिकारी ने इतना लंबा सफर एक ही गाड़ी से तय नहीं किया होगा, लेकिन उसके पास सामान तो काफी रहा होगा। और पहली सदी में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए चार पहियोंवाली गाड़ियाँ भी हुआ करती थीं, जो ऊपर से ढकी होती थीं। “ऐसी गाड़ियों में काफी सामान आ जाता था, सफर करना ज़्यादा आसान होता था और शायद इसलिए लोग इनसे लंबा सफर भी कर पाते थे।”—प्रेषितों की किताब की समझ देनेवाली किताब ऐक्ट्‌स​—ऐन ऐक्सेजेटिकल कॉमेन्ट्री।

जब इथियोपिया के अधिकारी के पास फिलिप्पुस पहुँचा, तो वह पढ़ रहा था। बाइबल में लिखा है, “फिलिप्पुस उस रथ के साथ-साथ दौड़ने लगा और उसने खोजे को भविष्यवक्‍ता यशायाह की किताब पढ़ते सुना।” (प्रेषि. 8:30) उस ज़माने में सफर के लिए जो गाड़ियाँ होती थीं, वे धीरे-धीरे चलती थीं। इसी वजह से वह अधिकारी जिस गाड़ी पर सवार था, उस पर बैठे-बैठे पढ़ पाया होगा और फिलिप्पुस भी दौड़कर उस तक पहुँच पाया होगा।

इथियोपिया के अधिकारी ने “फिलिप्पुस से बिनती की कि वह रथ पर चढ़कर उसके साथ बैठ जाए।” (प्रेषि. 8:31) आम तौर पर दौड़ में इस्तेमाल होनेवाले रथों पर लोग खड़े रहते थे। लेकिन जिस गाड़ी पर इथियोपिया का अधिकारी सफर कर रहा था, उसमें इतनी जगह रही होगी कि वह और फिलिप्पुस आराम से बैठ सकें।

तो प्रेषितों के अध्याय 8 में दिए ब्यौरे को और बीते ज़माने के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है, उसे ध्यान में रखते हुए हाल ही में हमने कुछ फेरबदल किया है। अब हमारे प्रकाशनों में ऐसा नहीं दिखाया जाता कि इथियोपिया का अधिकारी दौड़ या युद्ध वाले किसी छोटे रथ पर सवार है, बल्कि उसे एक बड़ी गाड़ी में दिखाया जाता है।