प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2016

इस अंक में 2 मई से 29 मई, 2016 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।

नौजवानो—क्या आप बपतिस्मे के लिए तैयार हैं?

फैसला लेने में तीन सवाल आपकी मदद कर सकते हैं।

नौजवानो—आप बपतिस्मे के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं?

अगर आपको लगे कि आप बपतिस्मा लेने के लिए तैयार नहीं हैं? या शायद आपको लगे कि आप तैयार हैं, लेकिन आपके मम्मी-पापा को ऐसा नहीं लगता?

आप हमारी मसीही एकता कैसे मज़बूत कर सकते हैं?

प्रकाशितवाक्य की किताब के अध्याय 9 में दर्ज़ दर्शन में हमारी एकता पर ज़ोर दिया गया है।

यहोवा अपने लोगों को ज़िंदगी की राह दिखाता है

हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम परमेश्वर से मार्गदर्शन पाना चाहते हैं?

क्या आप अपनी मंडली में मदद कर सकते हैं?

क्या आप अपनी ही मंडली में मिशनरियों जैसा जज़्बा दिखा सकते हैं?

भविष्यवक्ताओं जैसा जज़्बा दिखाइए

जब हम थके होते हैं, निराश होते हैं या जब हमें कोई मुश्किल काम दिया जाता है तो हमें यहेजकेल, यिर्मयाह और होशे जैसे भविष्यवक्ताओं के उदाहरण से मदद मिल सकती है।

आपने पूछा

परमेश्वर के लोग महानगरी बैबिलोन की कैद में कब थे? जब शैतान ने यीशु को लुभाने की कोशिश की, तो क्या वह सच में यीशु को मंदिर ले गया था?