प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2024

इस अंक में 6 मई–9 जून, 2024 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अध्ययन लेख 9

क्या आप यहोवा को समर्पण करने के लिए तैयार हैं?

6-12 मई, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 10

बपतिस्मे के बाद भी यीशु के ‘पीछे चलते रहिए’

13-19 मई, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 11

निराश होने पर भी यहोवा की सेवा करते रहिए!

20-26 मई, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 12

अंधकार से दूर रहिए और रौशनी में चलते रहिए

27 मई–2 जून, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

अध्ययन लेख 13

आप क्यों यकीन रख सकते हैं कि यहोवा आपसे खुश है?

3-9 जून, 2024 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।

फिरौती देने से पहले पाप माफ किए गए

यीशु के बलिदान देने से पहले ही यहोवा लोगों के पाप कैसे माफ कर सकता था? क्या ऐसा करना उसके न्याय के स्तर के हिसाब से सही था?