इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल क्या कहती है?

फिरदौस

फिरदौस

फिरदौस क्या है?

लोग क्या कहते हैं

कुछ लोग मानते हैं कि फिरदौस नाम की जगह सिर्फ कहानियों में होती है, हकीकत में नहीं। दूसरे कहते हैं कि फिरदौस, जन्‍नत है जहाँ अच्छे लोग हमेशा के लिए रहेंगे और वे ऐसे काम करेंगे जिनसे उन्हें खुशी मिलेगी और फायदा भी होगा।

बाइबल क्या कहती है

बाइबल में शब्द “फिरदौस” एक खूबसूरत बगीचे के लिए इस्तेमाल किया गया है, जिसे अदन का बाग कहा जाता है। यह बाग इंसान के रहने के लिए बनाया गया था। (उत्पत्ति 2:7-15) बाइबल बताती है कि यह बाग सचमुच की एक जगह था, जहाँ रहनेवाला पहला इंसानी जोड़ा आदम और हव्वा सेहतमंद थे और उन्हें हमेशा-हमेशा तक जीने की आशा थी। (उत्पत्ति 1:27, 28) मगर कुछ समय बाद उन्होंने परमेश्‍वर की आज्ञा तोड़ दी, इसलिए फिरदौस में रहने का मौका उन्होंने गवाँ दिया। वे बीमार पड़ने लगे और धीरे-धीरे मौत के मुँह में चले गए। लेकिन बाइबल में ऐसी कई भविष्यवाणियाँ दी गयी हैं जो दिखाती हैं कि भविष्य में फिरदौस बहाल किया जाएगा और इंसान वहाँ खुशी-खुशी रहेगा।

आपको क्यों इसमें दिलचस्पी लेनी चाहिए?

परमेश्‍वर इंसानों से प्यार करता है, इसलिए ज़ाहिर है कि वह अपने वफादार सेवकों को फिरदौस में एक अच्छी ज़िंदगी जीने की आशीष देगा। यही नहीं, वह इंसानों को यह भी बताएगा कि उसकी मंज़ूरी पाने के लिए उन्हें क्या करने की ज़रूरत है। बाइबल कहती है कि उसकी मंज़ूरी पाने के लिए हमें उसके बारे में ज्ञान लेना होगा और उसकी आज्ञाएँ माननी होंगी।​—यूहन्‍ना 17:3; 1 यूहन्‍ना 5:3.

“यहोवा परमेश्‍वर ने . . . अदन देश में एक बाटिका लगाई; और वहां आदम को जिसे उस ने रचा था, रख दिया।”​—उत्पत्ति 2:8.

फिरदौस कहाँ है?

लोग क्या कहते हैं

कुछ मानते हैं कि फिरदौस स्वर्ग में है, जबकि दूसरे दावे के साथ कहते हैं कि यह भविष्य में इसी धरती पर कायम होगा।

बाइबल क्या कहती है

परमेश्‍वर ने शुरू में इंसानों के लिए जो फिरदौस बनाया था, वह इसी धरती पर था। परमेश्‍वर ने यह धरती इस मकसद से बनायी थी कि इंसान इस पर हमेशा-हमेशा तक जीएँ। बाइबल कहती है कि परमेश्‍वर ने इस धरती को सदा बने रहने के लिए बनाया था। (भजन 104:5) यही नहीं, बाइबल यह भी कहती है: “स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उस ने मनुष्यों को दी है।”​—भजन 115:16.

इसलिए जब बाइबल वादा करती है कि पूरी धरती फिरदौस में बदल दी जाएगी तो इसमें ताज्जुब की कोई बात नहीं। परमेश्‍वर फिरदौस में सभी इंसानों को हमेशा की ज़िंदगी देगा। उस वक्‍त हर तरफ सुख और शांति का आलम होगा। दुख-तकलीफों का नामो-निशान तक नहीं रहेगा। लोग इस धरती की खूबसूरती का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।​—यशायाह 65:21-23.

“परमेश्‍वर का डेरा इंसानों के बीच है . . . और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।”​—प्रकाशितवाक्य 21:3, 4.

फिरदौस में कौन रहेगा?

लोग क्या कहते हैं

ज़्यादातर धर्म सिखाते हैं कि सिर्फ अच्छे लोग फिरदौस में जीएँगे। लेकिन “अच्छे” लोग कौन हैं, इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ का सोचना है कि अच्छे लोग वे हैं, जो धार्मिक रीति-रिवाज़ मानते हैं और रटी-रटायी प्रार्थनाएँ दोहराते हैं।

बाइबल क्या कहती है

बाइबल सिखाती है कि “धर्मी लोग” फिरदौस में जीएँगे। लेकिन यहोवा परमेश्‍वर की नज़रों में धर्मी लोग कौन हैं? वह ऐसे लोगों को धर्मी नहीं समझता जो सिर्फ धार्मिक रीति-रिवाज़ मानते हैं, मगर उसकी मरज़ी के मुताबिक काम नहीं करते। बाइबल कहती है: “क्या यहोवा होमबलियों और मेलबलियों से उतना प्रसन्‍न होता है, जितना कि अपनी बात के माने जाने से प्रसन्‍न होता है? सुन, मानना तो बलि चढ़ाने से . . . उत्तम है।” (1 शमूएल 15:22) दूसरे शब्दों में कहें तो फिरदौस में रहनेवाले “धर्मी लोग” वे हैं, जो बाइबल में दी परमेश्‍वर की आज्ञाएँ मानते हैं।

आप क्या कर सकते हैं

परमेश्‍वर की आज्ञाएँ मानने का मतलब सिर्फ धार्मिक समारोह में हिस्सा लेना नहीं है। आप अपने चाल-चलन और रोज़मर्रा के कामों से या तो परमेश्‍वर को खुश कर सकते हैं या दुखी। परमेश्‍वर को किस तरह खुश करना है, यह जानने के लिए आपको बाइबल की गहराई से जाँच करनी होगी। उसे खुश करना मुश्‍किल नहीं है क्योंकि बाइबल कहती है, “उसकी आज्ञाएँ हम पर बोझ नहीं हैं।” (1 यूहन्‍ना 5:3) परमेश्‍वर बेसब्री से उस वक्‍त का इंतज़ार कर रहा है जब वह हमें उसकी आज्ञाएँ मानने का इनाम देगा। वह हमें फिरदौस में जीने का सुनहरा मौका देगा।◼ (g13-E 01)

“धर्मी लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और उस में सदा बसे रहेंगे।”​—भजन 37:29.